विदिशा नगर: बेतवा नदी के किनारे बड़ वाले घाट पर विराजमान हैं विघ्नहर्ता गणेश, पूजा-अर्चना के लिए रोज़ बड़ी संख्या में आते हैं भक्त
सोमवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि बेतवा नदी के पावन तट पर स्थित है भगवान गणेश की प्राचीन प्रतिमा। यहाँ पर प्रतिदिन पूजा-अर्चना होती है। गणेश प्रतिमा के समीप ही शिव परिवार की भी स्थापना की गई है।स्थानीय लोग बताते हैं कि यहां आने वाले पुजारी, महंत, श्रद्धालु और आम नागरिक नित्य भगवान गणेश और शिव परिवार की आराधना करते हैं।