विष्णुगढ़: जोबर निवासी प्रवासी श्रमिक की कैमरून में सड़क हादसे में हुई मौत
विष्णुगढ़ के एक प्रवासी श्रमिक की मौत कैमरून में सड़क हादसे में मौत हो गयी। मृतक प्रवासी मजदूर हेमलाल महतो (35) पिता स्व. सीताराम महतो प्रखंड के जोबर गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, हेमलाल महतो बीते 5 सितंबर को अपने घर से कैमरून के लिए निकले थे। मात्र 25 दिनों के भीतर उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा।