चम्पावत: टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिन्याड़ी के समीप रविवार 23 नवंबर को गुलदार का एक शावक अज्ञात वाहन की चपेट में आया
बताया गया है कि एनएच पर इस स्थान से तीन शावक घूम रहे थे। इसी दौरान ये दुर्घटना हुई। रास्ते से गुजर रहे चम्पावत के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बहादुर सिंह फर्त्याल ने इस मामले की जानकारी दी। उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील कुमार ने बताया है कि मामला संज्ञान में आने के बाद बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन से जांच करने को कहा गया है।