मांझी: टीएलएम मेला 3.0: मध्य विद्यालय गोबरही प्रथम के शिक्षकों ने दिखाई नवाचार की चमक
Manjhi, Saran | Dec 12, 2025 मांझी प्रखंड के सी आर अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय सरयू पर गोबरही में शुक्रवार को करीब 1:00 बजे टीएलएम मेला 3.0 का सफल आयोजन किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी माझी के निर्देश अनुसार आयोजित इस प्रदर्शनी में संकुलाधीन विद्यालयों के शिक्षकों ने अपनी अपनी शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की।