चान्हो: सऊदी अरब में उमरा यात्रियों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के लिए विशेष दुआ
Chanho, Ranchi | Nov 19, 2025 उमरा की नीयत से पवित्र यात्रा पर गए हैदराबाद के कई जायरीन सऊदी अरब में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस दुर्घटना में 42 की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर बुधवार शाम 4 बजे चान्हो प्रखण्ड के टाँगर, स्थित मदरसा जामिया अरबिया मदिन्तुल उलूम, में विशेष दुआ की गई। मरने वालों की मग़फ़िरत के लिए विशेष...