नौतन: नौतन से चौथी बार विधायक बने नारायण प्रसाद, कहा—“जनता का सेवक हूं, विकास कार्यों को नई गति मिलेगी”
नौतन विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नारायण प्रसाद ने एक बार फिर जीत दर्ज करते हुए नया कीर्तिमान बनाया है। शुक्रवार को हुई मतगणना में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 22,072 मतों के अंतर से हराया। यह जीत उन्हें लगातार चौथी बार नौतन का प्रतिनिधि बनाती है। विजय के बाद नारायण प्रसाद ने शनिवार के सुबह करीब आठ बजे क्षेत्र की जनता का आभार।