16 मार्च के दोपहर 3 बजे करपी नहर पर बच्चों के टोली ने मटका फोड़ क्रार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने भाग लिया। एक दूसरे पर पानी के फब्बारे फेंकते रहे। मटका फोड़ने के चक्कर में गिरते पड़ते रहे। काफी प्रयास के बाद साढ़े चार बजे मटका फोड़ा गया।