बिंद्रानवागढ़ गरियाबंद: गरियाबंद के गांधी मैदान में राजस्व पटवारी संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे, काम काज हुआ ढप
गरियाबंद के हृदय स्थल गांधी मैदान में राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन आंदोलन आज 8 जुलाई से हो गया है आगाज जिनमें विगत वर्षो की मांगो और समस्याओं के निराकरण नहीं हो पाने तथा आनलाइन भुइंया में हो रही गंभीर तकनीकी समस्याओं निराकरण हेतु यह आंदोलन किया जा जिनमें आज गरियाबंद जिला मुख्यालय में जिले भर के पटवारियों ने गांधी मैदान में टेंट ।