रविवार को लगभग 11 बजे से 5 बजे तक आदिवासी 'हो' समाज युवा महासभा के तत्वावधान में स्थानीय आईटीआई मैदान में 'उपरूम-जुमूर' (परिचय-मिलन) कार्यक्रम का गौरवपूर्ण शुभारंभ किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज की युवा शक्ति को संगठित करना और अपनी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण बनाए रखना है. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ 'हो' समाज की समृद्ध परंपराओं के अनुसार किया