नोआमुंडी: डॉ. पूजा का कहना है - नारी ही सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि नारी में ही श्री कृष्ण का वास है
नारी ही सर्वश्रेष्ठ है क्योंकि नारी में ही श्री कृष्ण का वास है - डॉ. पूजा* 29 नवंबर शनिवार को 11 बजे से पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुण्डी में सप्तशक्ति संगम आयोजित हुआ। इस संगम में मुख्य अतिथि डॉ. पूजा सप्त शक्ति संगम क्षेत्रीय संयोजिका विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र, श्रीमती रंजना सिंह सप्तशक्ति संगम प्रांतीय संयोजिका, शारदा जी जिला संयो