अमरोहा: अमरोहा में हौसलों का इम्तिहान, 39 और 41 इंच लंबाई वाले दो सगे भाई बेरोजगारी के अंधेरों में संघर्ष की रोशनी तलाशते हुए
Amroha, Amroha | Dec 12, 2025 अमरोहा से आने वाली यह खबर दिल को छू लेने वाली है। यहां 39 और 41 इंच लंबाई वाले दो सगे भाई गरीबी और बेरोजगारी की दोहरी मार झेलते हुए जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। 27 वर्षीय संतोष ने बीएससी की पढ़ाई पूरी की, लेकिन कद छोटा होने की वजह से अब तक नौकरी नहीं मिल पाई। देखने में बच्चे जैसे लगने के कारण हर जगह से निराशा हाथ लगी।