श्री नरसिंह स्थान परिसर खापरियावां प्रखंड कटकमदाग में रविवार को दोपहर दो बजे शाकद्वीपीय ब्राह्मण संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 25 जनवरी 2026, रविवार को अचला सप्तमी (माघ शुक्ल पक्ष सप्तमी) के पावन अवसर पर भगवान भुवन भास्कर की भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा।