कन्नौज: कन्नौज शहर के मोहल्ला ग्वाल मैदान में आदर्श रामलीला कार्यक्रम का आयोजन, आज होगा धनुष यज्ञ और परशुरामी की लीला
कन्नौज शहर के मोहल्ला ग्वालमैदान में आदर्श रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, रोजाना रात 10 बजे रामलीला का मंचन का शुभारम्भ होता है,जिसमें श्रद्धालु भक्ति भाव से रामलीला के मंचन को देखने पहुंचते है।शनिवार को अहिल्या उद्धार के साथ-साथ पुष्प वाटिका की लीला का मंचन किया गया।कलाकारों ने बड़े ही रोचक ढंग से लीला का मंचन किया जिसकी श्रद्धालुओं ने प्रशंसा की