परवाणू के सेक्टर 2 सड़क किनारे खड़े ट्रक कंटेनर ने पकड़ी आग ,ट्रक का जला केबिन l
परवाणू के सेक्टर 2 सड़क किनारे खड़े ट्रक कंटेनर के केबिन में बीती वीरवार रात्रि आग लगने से 3 लाख रुपए का हुआ नुकसान हुआ है। आग लगते ही तुरंत फायर बिग्रेड परवाणू को सूचना दी मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग को बुझाया l ट्रक में आग लगने का कारण ट्रक की तारो में शॉर्ट सर्किट बताया गया है l मामले की पुष्टि सब फायर आफिसर टेकचंद ठाकुर ने की l