अनगड़ा: अनगड़ा हाहे राहे पथ पर गुंगा नाला पुल निर्माण न होने से सड़क का सुगम उपयोग नहीं हो पा रहा: राजेश कच्छप
Angara, Ranchi | Dec 11, 2025 खिजरी विधायक राजेश कच्चछप ने आज गुरुवार को दोपहर 3 बजे सदन के माध्यम से कहा कि अनगड़ा हाहे राहे पथ पर गुंगा नाला पुल के निर्माण नहीं होने से सड़क का सुगम उपयोग नहीं हो रहा है। सड़क में सदुपयोग नहीं हो पा रहा है ।