शाहकुंड: शाहकुंड बाजार में प्रशासन के द्वारा कराया अतिक्रमण मुक्त।
शाहकुंड बाजार में आए दिन एग्जाम की समस्या बनी रहती है उसी कड़ी को लेकर प्रशासन के द्वारा सब्जी मंडी फल मंडी को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। और ओटो और टोटो को भी बाजार में लगाने के लिए नहीं बोला गया।