6 महीने के अंतराल के बाद घुमंतू भेड़ बकरी पालक और अपने अपने घर लौटने लगे है। उपमंडल चौपाल के जंगलों में इन दिनों इन्हें लौटने वक़्त देखा जा सकता है। बुधवार को चूड़धार की तरफ से चलकर ये भेड़ बकरी पालक सेकड़ों भेड़ बकरियों के साथ सरी थुन्दल् होकर झिना की तरफ निकल गए। इन दिनों पहाडों पर हो रही बारिश और ओलावृष्टि इनके लिए मुसीबत का कारण बनी हुई है।