गोविंदपुर साहिबगंज सड़क पर लटानी के समीप रविवार शाम लगभग सात बजे एक बाईक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा जिसपर सवार दो युवक घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लटानी की ओर से पाथुरिया की ओर जा रहे बाइक पर तीन युवक सवार थे और तीनों ही युवक नशे में धुत थे। तीनों मजदूरी करने वाले युवक थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों में से किसी ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना...