राहतगढ़: सागर से उज्जैन दंडवत यात्रा कर रहे युवक का खुरई तिरहे पर लोगों ने किया स्वागत
महाकाल के इस भक्त का लोगो ने खुरई तिराहे पर स्वगत सत्कार किया,,दंडवत करता हुआ यह युवक राम उपाध्यय है,जो सागर के बड़े बाजार का निवासी है,इनके दोस्तो के नाम शिवांक दुबे,और अन्नू जाट है,ये लोग एक जनवरी से सागर के घनेश्वर मंदिर बड़ा बाजार से अपनी यात्रा पर निकले है,,जिसमे राम उपाध्याय दंडवत प्रणाम करते हुए चलते है बाकी दो साथी अपनी जरूरतों का सामान लेकर चलते है।