हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक तकिया मेला लग गया है। तकिया मेले में पशु बाजार भी लगा है। तकिया मेले में दूर दराज दूसरे ज़िले व प्रदेश से बेहतरीन नस्लो के पशु बाजार में घोड़े आए हैं। मेले में ज्यादातर हाथरस ,फतेहपुर बांदा, राजस्थान के व्यापारी अपने घोड़े लेकर पहुंचे हैं। बांदा जिले के पूर्व सैनिक शिवसागर सिंह को घोड़ा पालने का शौक है ।