भैंसदेही: देवलवाडा पुर्णा माई मेले में आदिवासी समाज ने की विशेष पूजा, ढोल-नगाड़ों के साथ किया नृत्य
भैंसदेही विकासखण्ड क्षेत्र के देलवाड़ा पुर्णा माई मेले में आदिवासी समाज ने विशेष पूजा अर्चना की मान्यता के अनुसार मन्नत पूरी होने पर पुर्णा घाट पर झुला छोड़कर मन्नत पूरी की चली आ रही परम्परा अनुसार आदिवासी समाज ने ढ़ोल नगाड़े बजाकर पारम्परिक नृत्य किया जो आकर्षण का केंद्र रहा। कहा जाता है कि जिस किसी की भी मन्नत पूरी होती है ।