रानी: बोरियों से भरी पिकअप पुल से नदी में गिरी, बड़ा हादसा टला, चालक बाल-बाल बचा, सड़क पर काई जमने से हुआ हादसा
Rani, Pali | Nov 19, 2025 रानी उपखण्ड के इटन्दरा चारणीया गांव से रानी आने वाले कच्चा मार्ग पर नदी में रपट पर काई जमने से वाहन चालकों के लिए परेशानी हो रही है काई के कारण आए दिन छोटे बड़े वाहन हादशे के शिकार हो रहे है । इसी मार्ग पर बोरियों से भरी हुई पिक्कप गुजरते समय पुल की रपट पर काई होने से संतुलन बिगड़ गया गया जिससे पिकअप नदी में जाकर गिर गई गनीमत रही कि हादशे में चालक बाल बाल बचा