संडीला: संडीला क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या की यात्रा के लिए रवाना, समाजसेवी ने बसों को दिखाई हरी झंडी
Sandila, Hardoi | Nov 24, 2025 संडीला विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों श्रद्धालु श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना हुए। भाजपा नेता और समाजसेवी अजय कुमार सिंह एडवोकेट ने पांच बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा मल्हेरा बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शुरू हुई। इसमें ग्राम पंचायत अटवा, पोखई खेड़ा, भगवंतपुर और फरेंदा सहित विभिन्न गांवों से आए भक्त शामिल थे।