भैंसदेही: चिचोला ढाना में सोयाबीन की फसल खराब होने और कर्ज से परेशान किसान ने खाया जहर
ग्राम चिचोला ढाना में एक 50 वर्षीय किसान ने कर्ज और खराब फसल से परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। परिजनों ने समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।मिली जानकारी के अनुसार, किसान कालूराम उम्र 50 वर्ष निवासी चिचोला ढाना, थाना झल्लार ने घर में अकेले होने के दौरान कीटनाशक पी लिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर के बाकी सदस्य खेत थे।