नोआमुंडी: सेल गुवा और माइंस की सीएसआर पहल के तहत सारंडा के चार गांवों में कंबल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
13 जनवरी सोमवार शाम 4 बजे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड, गुवा ओर माइंस की ओर से सीएसआर योजना के अंतर्गत बड़ा जामकुंडिया, छोटा जामकुंडिया, तितलीघाट एवं बाईहातु गांव में 70-70 ब्लैंकेट वृद्ध एवं जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच वितरण किया।