निपानिया सोसायटी के किसान यूरिया नहीं मिलने से काफी परेशान हो रहे है।दिन दिन भर सोसायटी केंद्र पर बैठे रहते हैं और शाम को बिना यूरिया मिले घर जाना पड़ता है।अब हालात ऐसे हो गए है कि किसानों की फसलें पीली पड़ने लगी है अगर समय रहते यूरिया नहीं डाला गया तो फसल खराब हो जाएगी और किसानों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो जाएगा।