लवाण: लवाण में घने कोहरे ने थामी वाहनों की चाल, सर्द हवाओं ने सर्दी के तेवर किए तीखे, कपकपाते लोगों ने लिया अलाव का सहारा
लवाण उपखंड मुख्यालय सहित उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को लगातार चौथे दिन घना कोहरा छाया रहा। जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। घने कोहरे में विजीबिलिटी कम रहने के कारण वाहनों की गति थम गई। वाहन चालक वाहनों की हैडलाइट और फोग लाइट जलाकर रेंग-रेंगकर चलते हुए दिखाई दिए। वहीं सर्द हवाओं ने सर्दी के तेवर और अधिक तीखे कर दिए। जिससे लोगों के कपकपी छूटती रही। लोगों ने सर्दी से