नई सराय कस्बे में रविवार को आयोजित हिंदू सम्मेलन की तैयारियों अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। सम्मेलन के लिए भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है। आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि, सम्मेलन की शुरुआत रविवार दोपहर 11 बजे से होगी। सम्मेलन में बाहर से आए वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे। सम्मेलन को लेकर बीते एक पखवाड़े से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा था।