फतेहपुर: बरोट में एक्सीडेंट के दौरान घायल हुए दूसरे युवक ने अमृत में तोड़ा दम, क्षेत्र में पसरा मातम
गत 29 नवंवर को बरोट नामक स्थान पर एक निजी स्कूल की बस के पीछे एक स्कूटी ने जोरदार टक्कर माऱ दी थी.. जिस दोरान स्कूटी सबार तीन युवक घायल हुए थे. इसी बिषय पर सोमवार सुबह नौ बजे मिली जानकारी अनुसार उक्त घायल युवक सौरभ की अमृतसर के एक अस्पताल में उपचार दौरान मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है तीनो स्कूटी सबार युवक राजा का तालाब के समीप किसी एक निजी स्कूल के छात्र थे.