बिक्रम: असपुरा के निबंधन कार्यालय से पल्सर बाइक चोरी
Bikram, Patna | Jun 19, 2025 बिक्रम के असपुरा में स्थित अवर निबंधन कार्यालय के पास से बीते दिन काला रंग का एक पल्सर बाइक BR 01CR 6848 अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी गुरूवार की दोपहर 12 बजे मिली है। बता दें कि बाइक मालिक सनोज राज ने बिक्रम थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ़ दर्ज कराया है।