नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव ने रविवार को करीब 10 बजे नारायण नगर स्थित त्रिलोक शक्ति धाम मंदिर में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व–2026 के पावन अभियान के तहत दर्शन-अर्चन किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्र की सनातन चेतना, शिवालयों की अखंडता और सांस्कृतिक स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रार्थना की। नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी श्रद्धालुओं के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की।