मकरीड़ी: रखरखाव कार्य के चलते मकरीडी उपतहसील के कई गांवों में विद्युत आपूर्ति चार दिन तक प्रभावित रहेगी
Makridi, Mandi | Oct 11, 2025 विद्युत उपमंडल मकरीडी के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में आगामी दिनों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपकेंद्र में आवश्यक कटाई-छंटाई और सामान्य रखरखाव कार्य के चलते यह निर्णय लिया गया है। विद्युत उपमंडल मकरीडी के सहायक अभियंता मुकेश कुमार ने शनिवार शाम 4 बजे बताया कि चार अलग-अलग फीडरों पर निर्धारित तिथियों पर बिजली कटौती की जाएगी।