निचलौल: सिसवा में ई-रिक्शा और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल, एक को जिला अस्पताल किया गया रेफर
सिसवा नगरपालिका के दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड में चिरैयाकोट के पास ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में साहिब (44), जय सिंह (17) और शिवकुमार (29) गंभीर रूप से घायल हुए। कोठीभार पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को सिसवा सीएचसी भेजा, जहां से जय सिंह को हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। दो अन्य का इलाज सीएचसी में चल रहा है।