नीम चक बथानी: सिमरौर मस्जिद के पास बस चालक के साथ मारपीट
नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के सिमरौर मस्जिद के पास बुधवार को बस चालक के साथ जगजीवन नगर के 10 युवकों ने मारपीट किया है। इसकी जानकारी देते हुए नीमचक बथानी थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि बथानी से राजगीर जाने वाली बस चालक के साथ सिमरौर मस्जिद के पास जगजीवन नगर के 10 युवकों ने मारपीट किया है। इस मामले में आवेदन मिला है। मामले की जांच कि जा रही है।