कटनी नगर: माधव नगर: युवक-युवती ने युवक से की गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी
कटनी के माधव नगर थाना अंतर्गत तांगा स्टैंड मुंबई होटल के पास युवक - युवती ने मिलकर एक युवक के साथ गाली गलौज कर मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी है जिसकी शिकायत माधव नगर थाने में के द्वारा की गई है आपको बता दें कि पुलिस ने रविवार शाम 4:00 बजे बताया कि खैबर लाईन निवासी 32 वर्षीय जितेन्द्र सिलवानी के द्वारा शिकायत दी गई कि मानसी पंजवानी और अजय पंजवानी ओ