कासिमाबाद: खजुहा गांव के पीड़ित ने रास्ते के विवाद में मारपीट और जान से मारने के धमकी को लेकर दी तहरीर,मुकदमा दर्ज
पुलिस में एक पीड़ित के तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मारपीट जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज का जांच में जुटी है । खजुहा गांव निवासी उदय भान यादव ने आरोप लगाया कि रास्ते की विवाद में लेकर धनंजय यादव, संजय यादव ,शैलेंद्र यादव डुमराव उर्फ भटवालिया निवासी रास्ते में मुझे गाली देते हुए मारने पीटने और जान से मारने की धमकी को लेकर तहरीर दिया था।