पाकरटांड: सिकरियाटांड पतराटोली के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरने से एक व्यक्ति घायल
सिकरियाटांड पतराटोली के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में गिरने की वजह से सोमवार के शाम 6:00 बजे अगापित नामक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को रास्ते से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल सवार की मदद से इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल लाया। बताया गया कि माथे की ऊपरी हिस्से में चोट लगी है जिसकी इलाज की गई।