नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के चंदा चक गांव निवासी मुन्ना यादव ने पुलिस टीम पर हमला मामले में कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। यह घटना 16 मार्च 2025 को चंदा चकघाट पर हुई थी, जहां बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में 13 नामजद और 25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।