कोलारस: सिंघराई-बेंहटरा के बीच सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत, पत्नी-बेटी घायल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम किलावनी निवासी एक ग्रामीण अपनी पत्नी व बेटी के साथ अपने घर जा रहा था। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में ग्रामीण की मौत हो गई।जबकि पत्नी व बेटी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार ग्राम किलावनी निवासी जुझार सिंह जाटव ने अपने ससुराल गोरा टीला कोलारस में सकरकंदी की फसल की है।