काशी तमिल संगमम् यात्रा के क्रम में आज बुधवार को बड़ी संख्या में तमिलनाडु से आए लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। DM मनीष कुमार वर्मा ने वीआईपी घाट पर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद सभी को स्टीमर से संगम नोज पर ले जाया गया। यहां सभी ने आस्था की डुबकी लगाई। हर-हर गंगे और जय श्री राम का उद्घोष किया गया। श्रद्धालुओं ने कहा, वर्षों से जो इंतजार था वह पूरा हुआ।