मिर्ज़ापुर: जंगी रोड मोहल्ले में ट्रक को साइड लगाने के दौरान धसी सड़क, ट्रक का अगला पहिया धसने से खड़ी हुई ट्रक
कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगी रोड मोहल्ले में ट्रक को सड़क किनारे लगाने के दौरान अचानक सड़क धसने से ट्रक खड़ी हो गई। चालक ने बताया कि वह सड़क किनारे लग रहा था कि अचानक सड़क धसने से उसका अगला पहिया सड़क में धस गया। ट्रक आगे नहीं बढ़ पा रहा था, स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को निकालने का प्रयास किया।