कैलारस: निरारा के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, कैलारस अस्पताल में भर्ती, मुरैना रेफर
कैलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस 108 के द्वारा एक घायल व्यक्ति को लाया गया। जानकारी देते हुए एंबुलेंस चालक एवं ईएमटी ने बताया कि ग्राम निरारा पर सड़क दुर्घटना में यह बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। स्थानीय लोगो ने सूचना दी, जिसपर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया गया है घायल हटीपुरा निवासी बताया है। घटना आज 9 दिसंबर रात्रि कारी 8:00बजे की है।