गरखा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे एन एच 722 के पास स्थित एक गड्ढे से 22 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान पहाड़पुर गांव निवासी स्वर्गीय विनोद राय के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है ।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में की पुकार मच गई। शव को कब्जे में कर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।