कासिमाबाद: कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा एक्सरे जांच मशीन , इंस्टॉल करने पहुंचा भोपाल से इंजीनियर मिलेगी सहूलियत
कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लंबे अरसे से एक्सरे जांच मशीन की मांग की जा रही थी। शासन के द्वारा अब आधुनिक एक्सरे जांच मशीन लगाया गया है ।आज भोपाल से इंजीनियर अरमान अहमद को मशीन को इंस्टॉल करने के लिए भेजा गया था।इंजीनियर के द्वारा इनस्टॉल कर दिया गया है ।प्रभारी बोले वायरिंग का कार्य बाकी है।बजट मिलते ही विद्युत आपूर्ति कर जांच शुरू होगा।