गुना के धरनावदा थाना के पगारा गांव में सर्प के काटने से विकास पुत्र नैनकराम भील उम्र 8 साल की मौत हो गई। 16 मार्च को जिला अस्पताल में परिजनों ने बताया, बीते रोज घर में पिचकारी उठा रहा था, तभी हाथ में सर्प ने काट लिया। जिला अस्पताल में बीती शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम करा कर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।