गांव कुमराला में स्थित है एक सिद्ध पीठ शिव मंदिर जहां जलाभिषेक व प्रसाद चढ़ाने से होती हर एक मनोकामना पूरी,सुबह शाम होता है भजन कीर्तन, वर्ष में कई बार होता है भंडारे का आयोजन। इसके बारे में जानकारी देते हुए रविवार को करीब दो बजे मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर करीब 15 साल से भी अधिक पुराना और सिद्धपीठ मंदिर है जो प्राकृतिक रूप से यहां पर निकला है।