परिहार थाना क्षेत्र के परिहार चौक पर सोमवार को ट्रैक्टर की ठोकर से एक बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिहार लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गोरहारी गांव निवासी स्व अली शेर राइन के 65 वर्षीय पुत्र नेवाजी राइन के रूप में हुई है। बताया गया कि वे घर से बैंक में केवाईसी कराने आ रहे थे।