घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है। थाना इनायतनगर के रेवना पूरे द्वारिका दूबे गांव के राजेंद्र दूबे अपने भाई धर्मेंद्र कुमार के साथ बाइक से जारहे थे। चौकी हैरिंग्टनगंज के पहाड़ीपुर पधिले के पास मोड पर बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने राजेंद्र दूबे को मृत घोषित कर दिया।