नौतनवा: महराजगंज लोकसभा चुनाव में पहली बार 18 वन टांगिया ग्राम के मतदाता अपने गांव के बूथ पर कर सकेंगे मतदान-डीएम ने दी जानकारी
महराजगंज जनपद के जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि सभी 18 वन टांगियां गांव में पुलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं जिससे वह अपने घरों के पास ही वोटिंग कर सके और सभी बूथों पर भारतीय निर्वाचन आयोग के तरफ से जो भी गाइडलाइन होती है उनको हम लोग सुनिश्चित किया जा रहा है । साथ ही साथ वनटांगिया गांव के समेत थारू समुदाय के लोगों के बीच भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।