द्वितीय चरण के मतदान को लेकर कोढा विधानसभा क्षेत्र के फलका में युवा मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया। मतदान को लेकर नए वोटरों में भी उमंग देखने को मिला। कई बूथ पर युवती जो नए वोटर थे मतदान करने पहुंचे। नए मतदाता ने कहा कि ऐसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किए हैं जो क्षेत्र में चौमुखी विकास कर सके।